नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। आक्सीजन की कमी और डाक्टर की लापरवाही से सुबाष पाण्डेय नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार सुबाष पांडेय महराजगंज के कुलुवा गाँव के निवासी थे जो पिछले 3 दिन से कोरोना पाजिटिव थे। बदलापुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बीते 17 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बीती रात आक्सीजन लेवल कम होने से उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने आक्सीजन की कमी एवं चिकित्सक की लापरवाही बताते हुये कहा कि जहां प्रदेश की योगी सरकार यह दावा कर रही है कि मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है, वहीं डाक्टर की लापरवाही व आक्सीजन की कमी से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। ऐसी घटना पर पत्रकार विवेक त्रिपाठी, सचिन कुमार, अमरेश मिश्रा, डा. यश प्रताप सिंह ने खेद जताया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ROOagP
Tags
recent