नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र हुसेनाबाद से पोषित टाउन नम्बर 1 के अनुरक्षण कार्य 23 एवं 24 मई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं 33/11 केवी नईगंज से पोषित टाउन नम्बर 1 के अनुरक्षण कार्य का 23 एवं 24 मई को 14 बजे से 16 बजे तक कराया जायेगा। इस दौरान हुसेनाबाद एवं नईगंज से पोषित 11 केवी फीडर टाउन नम्बर 1 पर सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी दते हुये इं. हरीश प्रजापति अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्डत तृतीय ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विद्युत कटौती अवधि में अपना सहयोग प्रदान करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hL2lOR
Tags
recent