नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत सरकार द्वारा सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। जागरुकता के बाद भी कोविड गाइडलाइन का पालन न करने वाले व बिना मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा जनपद में मास्क न पहनकर घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूला जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान जनपदीय पुलिस ने वर्ष 2020 में कुल 25406 लोगों से 5492200 रुपये व वर्ष 2021 में अब तक कुल 9902 लोगों से 2019950 रूपये जुर्माने के रुप में वसूला। इस प्रकार 2020 व 2021 में कुल 35308 लोगों का चालान कर 7512150 रूपये जुर्माना वसूला गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3f1wwOM
Tags
recent