नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम समर्थित दो उम्मीदवारों के जीतने के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय पर पहुंच कर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी को बधाई दी। इमरान बंटी ने कहा कि पार्टी पहली बार जिला पंचायत के चुनाव में 15 सीटों पर हिस्सा ली है। जिसमे सोंधी ब्लाक की वार्ड नं.10 से कमालुद्दीन,सुईथा ब्लाक वार्ड नं.12 से सरोजा देवी ने विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव में पार्टी का अच्छा प्रदशर््ान रहा। सदर विधानसभा अंतर्गत वार्डों में पार्टी उम्मीदवारों ने 18000 से ज़्यादा वोट हासिल किए। उन्होंने कहा कि पार्टी दलित मुस्लिम गठजोड़ के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करेगी। उन्होंने पार्टी पर भरोसा करने वाले समस्त मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3unb3X7
Tags
recent