नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। हिंदी के प्रख्यात सहित्यकार व्यंग्यकार डेढ़ दर्जन से आधिक बहुचर्चित कृतियांे के सैयोजन और भारत विख्यात हिन्दी की लोकप्रिय पत्रिका व्यंग्य तरंग के सम्पादक कृष्ण कान्त 'एक्लव्य' क ी चतुर्थ पुण्यतिथि बुध्वार को रु हट्टा स्थित व्यंग्य तरंग कर्यकालय पर लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाई गई। उपस्थित लोगों ने एक - एक कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अव्सर पर युवा नेता सिपिन रघुवंशी ने कहा कि एक्लव्यजी का जीवन दुसरो के लिए प्रेरणाश्रोत रहा। उन्होंने अपने व्यंग्य कवितओं से पूरे देश मे जनपद का गौरव बढ़ाया। सम्पादक सरोज श्रीवास्तव ने कहा कि उनके मरणोप्रान्त प्रकाशित वि·ारथ (वि·ामित्र) प्रबन्ध काव्य संग्रह का आज के दिन ही विमोचन होना था पर लॉकडाउन को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित किया गया। स्तिथि समान्य होने पर विमोचन कार्यक्रम धूम -धाम से किया जाएगा। इस अव्सर पर विनय श्रीवास्तव, इन्द्रजीत मौर्या, केके दुबे, फ़ौजी, सुरेश सोनकर, रामचन्द्र, कृष्णकुमार श्रीवास्तव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b4kWRK
Tags
recent