नया सबेरा नेटवर्क
परिजनों ने प्रेमी प्रेमिका को घर मे नही दी जगह, पुलिस सुलहनामा कराकर लौटी
महराजगंज। केवटली बाजार निवासी प्रेमी के घर के सामने अनशन के चौथे दिन फ़रार प्रेमी को अंततः वापस घर लौटना पड़ा और अपनी माशूका को स्वीकार किया।ऐसे में सीओ बदलापुर महाराजगंज पुलिस के साथ पहुँचकर दोनो का सुलहनामा कराकर साथ रहने की बात की।पुलिस के जाने के बाद परिजन अपने घर में नही रहने दिए ऐसे में वह खुले में रह रहा है।
जानकारी के अनुसार केवटली निवासी प्रेमी के घर चार दिनों से प्रेमिका चौखट पर बैठी हुई थी।शुक्रवार को मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर चोप सिंह व थानाध्यक्ष महाराजगंज ओंम नारायण सिंह महिला को न्याय का आश्वासन दिलाकर प्रेमी की बड़ी मां के घर उसके रहने खाने की व्यवस्था कराया था।ऐसे में भी माशूका का कहना था कि जब तक मेरा प्रेमी नहीं आ जाता तब तक मैं कहीं नहीं जाऊंगी।अब मुझे सिर्फ मेरे कमरुल वारिस का ही इंतजार है।अंततः शुक्रवार को प्रेमी कमरुल वारिस घर आया परिजनों को आसपास के लोगों ने समझाया जिस पर प्रेमी ने उसे स्वीकार किया।किन्तु प्रेमी के परिजन उसे घर मे नहीं घुसने दिए ऐसे में पुलिस घर का दरवाजा खटखटाया किन्तु कोई बाहर नहीं निकला इस दौरान सीओ बदलापुर चोप सिंह चौकी प्रभारी हरीश चंद्र सिंह की मौजूदगी में सुलहनामा करवाकर चले गए।फिर प्रेमी अपनी प्रेमिका व बच्चे के साथ घर से डेढ़ सौ मीटर दूर पेड़ के नीचे बैठने पर मजबूर है।इस सम्बंध में प्रेमी का कहना है कि पिता जी एक रूम देने के1 लिए बोले थे अभी दो तीन दिन हम उनका इंतजार करेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3babY5q
Tags
recent