नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय सार्वजनिक इंटर कालेज में बनाए गए मतगणना स्थल को जहां एक ओर नगर पालिका परिषद द्वारा सेनेटाईज कराया गया वही दूसरी ओर मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने बताया कि रविवार को होने वाली मतगणना की समस्त तैयारिया पूरी कर ली गयी है। मतगणना रविवार को सुबह 8 बजे से अपने नियत समय पर शुरू हो जाएगी । इसकी जो भी जरूरी तैयारियां होनी थी उसे पूरा कर लिया गया है। विकास खण्ड में दस न्याय पंचायत है। जिसमे प्रत्येक न्याय पंचायत में 4 टेबल बनाए गए हैं । जिससे मतगणना नियत समय पर समाप्त हो सके। इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए और क्षेत्र में कोरोना वायरस की महामारी और संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल सार्वजानिक इंटर कालेज को पूरी तरह से सेनेटाइज़ करा दिया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eaIMgw
Tags
recent