नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: कोरोना काल मे शहरों की अपेक्षाकृत ग्रामीण इलाकों में एक के बाद दूसरी ताबड़तोड़ हो रही मौत से लोगों की नींद उड़ गई है और इसके उपचार को लेकर लोग एड़ी चोटी की जोर लगाये हुए हैं परंतु कहीं से भी कोई लाभ नही मिल रहा है। जिसका जीत जागता उदाहरण जौनपुर और भदोही जिले के सीमा रेखा के पास बसा हुआ पचवल गॉव , पोस्ट मड़ियाहूं में मुंबई के ब्यवसाई धनंजय मिश्रा के दादी का देहांत हो गया था।जिनकी तेरहवीं 4 मई को थी परंतु उसी दिन घर की मुखिया और मिश्रा जी माता श्रीमती निर्मला रामप्रसाद मिश्रा का अचानक शाम को ही मौत हो गई। जिसके कारण पूरे गॉव में इस ह्रदय विदारक घटना से सन्नाटा पसर गया। और पूरा परिवार गम के सागर में डूब गया।इस दोहरी मौत से लोग डरे सहमे हुए हैं।जब कि निर्मला मिश्रा का इलाज आजमगढ़ और वाराणसी के माने जाने हॉस्पिटलों में किया गया था। शोकाकुल परिवार में मुख्य रूप से हूबनाथ मिश्रा,रामप्रसाद मिश्रा,दिनेश मिश्रा,रमेश मिश्रा,संजय मिश्रा,धनंजय मिश्रा समेत अजय मिश्रा को भगवान इस दुःख की घड़ी में पीड़ा बर्दास्त करने की हिम्मत प्रदान करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tzHGPT
Tags
recent