नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: रास्बेरी पाई कूलेस्ट प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बोरीवली मनपा. माध्यमिक शाळा के छात्र- छात्राओं द्वारा निर्मित 12 प्रोजेक्ट का चयन होने पर बोरीवली मनपा. विद्यालय को "स्कूल ऑफ द मंथ" घोषित किया गया । इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र से कुल 5 (अमरावती -2, मुम्बई , पुणे और कोल्हापुर से एक एक विद्यालय) को यह गौरव प्राप्त हुआ । शिक्षणाधिकारी और सह संचालक महेश पालकर , के विज़नरी दृष्टिकोण के तहत शिक्षणाधिकारी (माध्य.) राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी ममता राव के मार्गदर्शन में शैक्षणिक गुणवत्ता में होनेवाली वृद्धि में एक और प्रमाण है । इससे न केवल विद्यालय का वरन बृह्नमुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग का गौरव बढ़ा । उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों में सृजनात्मक और अनुसंधानिक प्रवृत्ति और जन्मजात कौशल के विकास द्वारा में आत्मनिर्भर बनाने हेतु भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा सम्पूर्ण देश में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है जिसके तहत बोरीवली मनपा. माध्यमिक शाळा में नवंबर,2020 में यह लैब स्थापित हुई और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । विद्यालय की इस सफलता पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के शिक्षणाधिकारी महेश पालकर , शिक्षणाधिकारी(माध्य.) राजू तड़वी , माध्यमिक विभाग की उप शिक्षणाधिकारी श्रीमती राव , प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल शिक्षण निरीक्षक पंकज पिंपळे , सुचिता खाड़े, विश्वास रोकड़े ने प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश त्रिपाठी , प्रशिक्षक वैशाली शेलार तथा सुधीर डोंगरे और समस्त शिक्षकों तथा भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई और भविष्य के लिए हार्दिक शुभेच्छा व्यक्त की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oaBZap
Tags
recent