नया सबेरा नेटवर्क
अस्थाना आर्ट फोरम की कला, कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए सकारात्मक पहल 
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फोरम कला के क्षेत्र में कई वर्षों से विशेष भूमिका निभा रहा है । इसी कड़ी में इस बार “ ऑनलाइन माध्यम से कला पर बातचीत और कलाकारों के स्टूडियों का अवलोकन ”  के कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 9 अप्रैल 2021 से अस्थाना आर्ट फोरम के मंच पर किया जाएगा। यह एक विशेष कार्यक्रम होगा । इस कार्यक्रम के पहले अतिथि कलाकार श्रीलंका के वरिष्ठ कलाकार सरथ गुनासिरी पेरेरा हैं और इनसे इनकी कला पर बातचीत करने के लिए नई दिल्ली से कलाकार एवं क्यूरेटर अक्षत सिन्हा होंगे साथ ही देशभर से अनेकों कलाकार और कलाप्रेमी भी शामिल होंगे ।  
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि आज इस भयंकर महामारी के चलते जहां पूरा देश इस महामारी से उबरने का प्रयास कर रहा हैं वहीं कला और संस्कृति से जुड़े कलाकार और लोग भी इस मुहिम मे अपने योगदान किसी न किसी माध्यम से दे रहे हैं । इसी शृंखला मे अस्थाना आर्ट फोरम कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है जिसमे यह एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है । यह ऑनलाइन कार्यक्रम ज़ूम लिंक पर निःशुल्क किया जाएगा यह सभी के लिए खुला है कोई भी सम्पर्क करके या अस्थाना आर्ट फोरम सोशल मीडिया से इस कार्यक्रम मे शामिल हो सकता है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि आज कलाकार अपने स्टुडियो में है और हम लोग इस माध्यम से विभिन्न माध्यमों में कार्य करने वाले कलाकारों से जुड़ सकते हैं और उनसे बातचीत भी कर सकते हैं और उनसे सीधा कलाकृतियाँ भी प्राप्त कर सकते हैं । जहां इस महामारी मे सभी आयोजन लगभग स्थगित हैं तो यह ऑनलाइन माध्यम बहुत ही अच्छा सिद्ध होगा । 
ज्ञातव्य हो कि पिछले साल अस्थाना आर्ट फोरम ने इसी ऑनलाइन माध्यम से लगभग 16 कार्यशालाओं , आर्ट कैंप , आर्ट टॉक , प्रदर्शनी के माध्यम से बहुत से कलाकारों आर्थिक मदद, प्रोत्साहित करने और देश विदेश के कलाकारों और कलाप्रेमियों के कार्यक्रम आयोजित किए थे । इस बार युवा कलाकारों के लिए कार्य करने वाली "रूपकृति ओपेन आर्ट स्पेस" भी इस आयोजन मे अस्थाना आर्ट फोरम के साथ कलात्मक सहयोग कर रहा है । 
भूपेंद्र कुमार अस्थाना 
चित्रकार एवं क्यूरेटर
अस्थाना आर्ट फोरम 
9452128267 , 7011181273
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3et3hFn
Tags
recent

![*Ad : ADMISSION OPEN : PRASAD INTERNATIONAL SCHOOL JAUNPUR [Senior Secondary] [An Ideal school with International Standard Spread in 10 Acres Land] the Session 2021-22 for LKG to Class IX Courses offered in XI (Maths, Science & Commerce) School Timing-8.30 am. to 3.00 pm. For XI, XII :8.30 am. to 2.00 pm. [No Admission Fees for session 2021-22] PunchHatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh www.pisjaunpur.com, international_prasad@rediffmail.com Mob : 9721457562, 6386316375, 7705803386 Ad* *Ad : ADMISSION OPEN : PRASAD INTERNATIONAL SCHOOL JAUNPUR [Senior Secondary] [An Ideal school with International Standard Spread in 10 Acres Land] the Session 2021-22 for LKG to Class IX Courses offered in XI (Maths, Science & Commerce) School Timing-8.30 am. to 3.00 pm. For XI, XII :8.30 am. to 2.00 pm. [No Admission Fees for session 2021-22] PunchHatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh www.pisjaunpur.com, international_prasad@rediffmail.com Mob : 9721457562, 6386316375, 7705803386 Ad*](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgbhpyOv_zC_Tlk9dU62iJSiFGBBS9bSN-sz2cl85COfln6jYKQ91ab3nIKpql_l1YQ_P5qfS3M03isNidGTjwohqGkpsGlnsZeMbXIj4TqyKzTPfsHOG_llEyV9xazfuvHCfKFZ14mwtk/w254-h320-rw/WhatsApp+Image+2021-04-14+at+8.28.02+PM.jpeg)