नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के आज़मगढ़ रोड स्थित चाइल्ड केयर हॉस्पीटल के चिकित्सक महफ़ूज अहमद ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए मासूम की जान को बचाया। 27 अप्रैल को पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी अपने मासूम बच्चे को इलाज के लिए चाइल्ड केयर हॉस्पीटल पहुंचे थे। जहां किसी बात को लेकर मरीज के परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल के चार कर्मचारी को पीटकर घायल करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। मामला शांत कराने पहुंचे सभासद के साथ भी बदसलूकी की। उसके बाद परिजन अपनें मासूम बच्चे को इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे को भर्ती कराया गया। तीन दिन के बाद बच्चे का हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने बच्चे को रेफर कर दिया। परिजन काफी भटकने के बाद फिर उसी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक से अपनी गलती का एहसास होने पर क्षमा याचना करते हुए बच्चे के उपचार की अपील की। डाक्टर महफ़ूज ने पुरानी बातों को भूल कर चिकित्सक का फर्ज निभाते हुए मासूम को भर्ती कर इलाज शुरू किया। सप्ताह भर उपचार के बाद मासूम पूरी तरह से स्वस्थ हुआ। जिसे गुरु वार की देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nXmuSR
Tags
recent