नया सबेरा नेटवर्क
भदोही: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की संस्था श्री जी.वी.पंत फाउंडेशन, मुंबई द्वारा संचालित गर्ल्स इंटर कालेज, परसीपुर, भदोही में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क 5 आक्सीजन कानसट्रेटर्स वितरित किये गये।नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन भदोही के अध्यक्ष डाॅ.आर.बी.पाठक, सेक्रेटरी डाॅ.वी.के.दुबे एवं डाॅ.गिरीश मिश्रा ने कन्सट्रेटर्स ग्रहण करते हुए इस नेक और प्रेरणादायक निःशुल्क सेवा कार्य के लिए फाउंडेशन के मंत्री तथा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दुबे के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। भदोही क्षेत्र के मुम्बई में रहने वाले डाॅ.राधेश्याम तिवारी,डाॅ.हृदयनारायण मिश्रा, लोलारक मिश्रा, देवेन्द्र तिवारी,इन्द्रमणि दुबे आदि ने भी श्री जी.वी.पंत फाउंडेशन के अध्यक्ष शरद पवार और रमेश दुबे का अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wHNNnf
Tags
recent