नया सबेरा नेटवर्क
कोटेदार की घटतौली व कम यूनिट को लेकर प्रधान ने उठाया कदम
सिकरारा,जौनपुर। मडि़याहूं वि.खं.अंतर्गत ग्रामसभा रईया, गुलजारगंज के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पंकज जायसवाल ने राशन वितरण प्रणाली को लेकर सख्त हो गए हैं। राशन वितरण के पहले ही उनके द्वारा रेट सूची को सोशल मीडिया पर भेजकर सभी को अवगत करा दिया गया, कोटेदार द्वारा राशन वितरण कार्य शुरू करने से पहले इलेक्ट्रॉनिक कांटा की व्यवस्था करके प्रधान का भाई पहुंच कर कोटेदार से कहा कि राशन वितरण में अब किसी प्रकार की कोई धांधली नही चलेगी। प्रति यूनिट 5 किलो राशन देना अनिवार्य होगा जो कि शासन का दिशा निर्देश है। ग्राम प्रधान के भाई वहां पर बैठकर राशन कार्ड की सूची के हिसाब से राशन का वितरण करा रहे है। इसके अलावा दिए गए राशन को पुन: अपने इलेट्रॉनिक कांटे पर तौल करा रहे है कि कोटेदार ने सही तौल कर राशन दिया है या नहीं। सूत्रों पर वि·ाास करें तो विगत कई सालों से उक्त कोटेदार घटतौली तो करता ही था और इसके अलावा प्रति कार्ड पर एक यूनिट राशन कम देता था। इसलिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को उक्त कदम उठाना पड़ा। उनके इस कार्य से जहां कार्डधारकों में खुशी व्याप्त है वहीं लोगों में अब यह चर्चा होने लगी है कि अगर इस प्रधान की तरह हर प्रधान ईमानदारी की तरह कार्य करें तो कोटेदारों में सुधार हो जाएगा और कार्डधारकों को भी उन्हें उनका पूरा राशन मिलेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bedCD4
Tags
recent