नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मशहूर शायर कमर जौनपुरी सैय्यद कमर अब्बास (74 वर्ष) का शुक्रवार की रात दिल का दौरा पड़ने से नगर के बाजार भुआ आवास पर निधन हो गया। शनिवार की सुबह उन्हें सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में सुपुर्द ए खाक किया गया। अपनी शायरी के दम शायर-ए-अहलेबैत कमर जौनपुरी ने ना सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि विदेशों में भी अपना व जौनपुर का नाम रोशन किया। उनके लिखे सैकड़ों नौहे व कलाम, गजल, कसीदे आज भी लोगों की जुबान पर सुनाई देता है। उनके द्वारा जिले में कई अंतरराष्ट्रीय महफिलों का आयोजन भी कराया गया। उनके बेटे तनवीर जौनपुरी भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए महफिलों में कलाम पढ़ते हैं। शुक्रवार को उनके निधन की खबर मिलते ही शिया धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खान, मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल तबरेज, सैय्यद जुल्फेकार, हैदर जौहर, पूर्व सभासद शाहिद आदि ने अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xWyQPW
Tags
recent