नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को सिद्दीकपुर निवासी आनंद दुबे के घर जाकर उनके स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे इलाज एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आनन्द दुबे के घर के सदस्यों को कोरोना किट दी। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी करंजाकला को निर्देशित किया कि कोरोना मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उनके यहाँ नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक दिन विजिट करें और देखें कि कोई समस्या तो नहीं है। पल्स ऑक्सीमीटर की रीडिंग देखी जाए और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया जाए। उन्होंने बताया कि आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लक्षण युक्त मरीजों के घर-घर जाकर कोरोना किट का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर चल रहे कोविड-19 टीकाकरण के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी विशाल सिंह यादव को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण कराये। उन्होंने अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराए जाने के निर्देश दिए।
![]() |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/33oCtjB
Tags
recent