नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली परंतु पिछले विधानसभा चुनाव से 25 गुना ज्यादा सीटें लेकर भाजपा ने अपनी ताकत दिखा दी है। चुनाव से एक बात साफ हो गया कि देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। उत्तर भारतीय मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस और लेफ्ट का खाता तक नहीं खुला उससे साफ लगता है कि कहीं न कहीं इन दोनों पार्टियों ने अपने वोटरों को टीएमसी के पक्ष में डाइवर्ट करने का काम किया। इन दोनों पार्टियों ने ना तो चुनाव प्रचार में रुचि दिखाई और ना ही अच्छे प्रत्याशी खड़े किए। कांग्रेस और लेफ्ट ने सिर्फ भाजपा के पक्ष में झुकने वाले हिंदू वोटरों को बरगलाने का काम किया। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद ही जिस तरह से कुछ इलाकों में हिंदुओं की दुकानें लूटी गई, वह शर्मनाक है। कांग्रेस की बेशर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खाता न खुलने के बावजूद वह टीएमसी की जीत का जश्न मना रही है और लड्डू बांट रही है। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि देश का बहुसंख्य हिंदू समाज, कांग्रेस की इस बेशर्मी को ध्यान से देख रहा है और हिंदुओं के प्रति उसके नफरत का आकलन कर रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nG6GE3
Tags
recent