नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी ने अपना जन्मदिन सादगी से मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से तथा फोन के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों का स्वस्थ व सुरक्षित रहना ही उनके जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा है। राहुल तिवारी ने सभी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना को हराने वाला सबसे बड़ा हथियार है। ज्ञातव्य है कि राहुल एजुकेशन द्वारा देश में 60 से अधिक स्कूल और कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। पिछले दिनों ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच राहुल एजुकेशन ने मीरा भायंदर महानगर पालिका को एक साथ 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंटकर, कोरोना मरीजों की जान बचाने की सराहनीय पहल की थी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b64kcC
Tags
recent