नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र राज्य के परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री डॉ. अनिल परब के मार्गदर्शन में मुंबई के पूर्व महापौर, स्थानीय शिवसेना नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर के प्रयत्नों से जाकू क्लब परिसर में स्ट्रीटलाइट लगाने का काम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर उपशाखाप्रमुख मनोहर भगते, मंदार धामापूरकर, जावेद शेख, मुकेश चौहान, नंदू राडिये, विश्वास आमटे, विष्णू पिलके, रविंद्र पिलके, साईल पेजे, प्रशांत साखरकर,अदानी कर्मचारी विलास पालकर, दिनेश सांगवेकर, लव गवस तथा संतोष धामापूरकर उपास्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b9bCw9
Tags
recent