नया सबेरा नेटवर्क
पटना।कोरोना महामारी में विद्यालय बंद कर दिया गया है, लेकिन बच्चे पढना चाहते हैं। सामान्य रुप से पढाई संभव नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए संकुल संसाधन केन्द्र, मध्य विद्यालय रमना, गुलजारबाग, पटना से संबद्ध विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाईन कक्षा की शुरुआत संकुल समन्वयक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा की गई है। इस ऑनलाईन कक्षा के संचालन में तकनीकी सहयोग कई शिक्षक एवं स्वयंसेवी संस्था के तकनीकी विशेषज्ञ कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने ऑनलाईन कक्षा की शुरुआत कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों पर चर्चा कर की। इसके बाद इतिहास के एक महत्वपूर्ण युद्ध घाघरा का युद्ध, जो आज के ही दिन 6 मई 1529 ई. को बाबर एवं अफगान महमूद लोदी के बीच हुआ था, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। यह युद्ध बिहार की धरती घाघरा में लड़ी गई, जिसमें बाबर विजयी हुआ जिससे बिहार पर उसका प्रभाव बढ़ गया। आज के ऑनलाईन कक्षा संचालन में तकनीकी सहयोग पुष्पांजलि सिन्हा एवं गौतम कुमार ने प्रदान किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2R27Nln
Tags
recent