नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोरोना महामारी के समय हम लगातार चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों के अनुभव आम जनमानस तक पहुंचा रहे हैं जिससे कोविड-19 को लेकर समाज में जो डर और भय व्याप्त है उसको दूर किया जा सके। इसी कड़ी में लेफ्टिनेंट ऊषा बालचंदानी 100 यूपी बटालियन वाराणसी ने बताया है कि योग वर्तमान की सबसे बहुमूल्य विरासत है। यह आज की आवश्यकता और कल की संस्कृति है। वर्तमान समय में योग जीवन का स्तंभ है जो कि हमारे जीवन को निरोग बनाये रखने में मदद कर रहा है। कोरोना महामारी में बिना योग के सफल जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आज हर व्यक्ति तनाव से ग्रसित है। तनाव को प्राकृतिक रूप से दूर करने में योग ही सहायक है। योग शारीरिक उपचार के साथ मानसिक उपचार में भी सहायक साबित हो रहा है। साथ ही जीवन में योग धैर्य, उत्साह, मनोबल, एकाग्रता, संतुलन, निर्भय और आशावादी बनाये रखने में अच्छे पिता की भूमिका निभा रहा है। कोविड-19 के उपचार के लिये दवा के साथ योग अति आवश्यक हो गया है। आज डाक्टर भी अपने मरीज को योग करने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं। क्योंकि इससे स्वतः हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर रोगमुक्त बनता है। योग नकारात्मक विचारों से छुटकारा दिलाता है तथा आत्मबल को मजबूत बनाता है। ऊषा बालचंदानी ने अवगत कराया कि इस महामारी से बचाव के लिये योग का विचार आया और योग गुरु की मदद से हम लोगों ने ऑनलाइन योगा क्लास का शुभारंभ किया जिसमें आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीज को दवा के साथ योगा के माध्यम से लाभ हो रहा है तथा जीवन स्वस्थ हो रहा है। विभिन्न आसन व प्राणायाम के माध्यम से लोगों के अंदर असीम ऊर्जा का संचार हो रहा है। लोग कोरोना के भय से मुक्त होकर योग और प्राणायाम को जिंदगी में शामिल करके स्वस्थ जीवन जी रहे हैं, इसलिए योग को जीवन में अपनाने का हम सभी को शपथ लेना चाहिए जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ePc9nW
Tags
recent