नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोरोना महामारी में जहां आम जनमानस हताश और परेशान हैं। वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों की भी कमी नहीं है। इसी क्रम में बरसठी के 56 वर्षीय राजाराम यादव जो बैंक ऑफ बड़ौदा मछलीशहर में गनर हैं। उनका कहना है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी। ऑक्सीजन लेवल कम होता जा रहा था। जिसके कारण एल 2 स्पेशल कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। जहां पर डाक्टरों और नर्सों की देखरेख और ईलाज से आज बहुत स्वस्थ हैं। 24 अप्रैल 2021 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुँचकर सामान्य जीवन जी रहे हैं। साथ ही काढ़ा ले रहे हैं, प्राणायाम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर और नर्सों को धन्यवाद दिया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xQm2u4
Tags
recent