नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही जौनपुर-पतरही बाजार के निवासी बरनवाल आभूषण भंडार के मालिक श्री मनोज बरनवाल के छोटे बेटे दर्पण बरनवाल (प्रांशु) द उत्थान एनजीओ के उपाध्यक्ष कोरोना महामारी के दौरान लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।बता दें कि द उत्थान एनजीओ बीते एक वर्ष से देश के कई शहरों में सक्रिय तौर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान संस्था ने मास्क, सेनेटाइजर और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य किया था। कोरोना की दूसरी लहर के बाद उत्थान टीम ने अपने कार्य को बढ़ाते हुए ऑनलाइन लोगों से जुड़कर देश के बड़े शहरों में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर बेड और जरूरी दवाओं को उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठाया है। द उत्थान के उपाध्यक्ष दर्पण बरनवाल ने बताया कि द उत्थान अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, बनारस, नॉएडा, गोंडा,शाहजहांपुर, दिल्ली और मुंबई एवं अन्य बड़े शहरों में जरूरतमंदों की सक्रिय रूप से मदद कर रहा है।जिसका श्रेय वह अपने टीम को देना चाहते है जिसमें सेक्रेटेरी दीपक सिंह, अभिषेक सिंह, सैविक मंडल, आदित्य जयसवाल, अलख ठाकुर, वर्षा मिश्रा,सूर्या प्रताप सिंह प्रेरणा सूद, शुभांकर राजपूत, मनु अग्रवाल, अशनव सिंह, अखंड सिंह आदि लोग हैं। संस्था के उपाध्यक्ष दर्पण बरनवाल ने ये भी कहा कि ये समय आरोप प्रत्यारोप का नही बल्कि मानवता दिखाने का है। ज़रूरत है कि हम एक दूसरे की हर यथासंभव मदद करें।संस्था के अध्यक्ष अविरल मिश्र व उपाध्यक्ष दर्पण बरनवाल ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया- 8160306422,7991247637,7524898989 जिससे लोगों की मदद की जा सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3btMZKy
Tags
recent