Adsense

सीएचसी में कोविड इलाज की सुविधा शुरू | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
तेजीबाजार,जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयास से 5 बेड के एल-1 कोविड अस्पताल का शुभारंभ हुआ। श्री मिश्र ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,नोबूलाइजर  पल्स ऑक्सीमीटर, टेंपरेचर मशीन एवं भाप मशीन की व्यवस्था करा कर इमरजेंसी में दो बेडो पर इलाज शुरू कराया। विधायक के प्रयास से क्षेत्रवासियों को अपने क्षेत्र में ही कोविड इलाज की सुविधा मिलेगी। विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को आदेशित करते हुए कहा जो भी कमियां हैं वह जल्द से जल्द दूर की जाएं। इसके बाद विधायक प्रधान ओम प्रकाश सेठ के सहयोग से सफाई कर्मचारी के द्वारा पूरे बाजार में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बदलापुर अमिताभ यादव, भाजपा नेता विनय सिंह, मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह ,रोहित सिंह मौजूद रहे।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2RrIOIw

Post a Comment

0 Comments