नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोविड-19 से बचाव से एकमात्र उपाय वैक्सिनेशन है। कोरोना से केवल वैक्सीन से ही लड़ा जा सकता है, इसीलिए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष वैक्सीन अभियान में सभी को भागीदारी करना चाहिए और वैक्सीन लगवाना चाहिए। वैक्सीन पंजीकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा समस्या आ रहा है जिसके कारण गांवों में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत जिले के सभी ग्राम और शहरी क्षेत्र पंजीकरण अभियान चलाया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि गांवों में स्थापित सेंटरों के माध्यम से कोविड से बचाव हेतु जागरूकता और वैक्सीन पंजीकरण निःशुल्क हो रहा है। इसी क्रम में पूरे जनपद में 15 मई 2021 को विशेष कोविड वैक्सीन पंजीकरण दिवस मनाया गया जहां अभी तक जिले के लगभग 5000 लोगों को वेक्सीन लगाने हेतु पंजीकृत किया गया। वहीं जिला समन्यवक हर्ष नारायण सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु और वैक्सीन पंजीकरण हेतु एक विशेष वैन भी सांचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कोई भी आम नागरिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर वैक्सीन हेतु निःशुल्क पंजीकरण करा सकता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bpuebe
0 Comments