नया सबेरा नेटवर्क
कबूलपुर, जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक क्षेत्र के मोथहां पम्प कैनाल की लाइन खराब होने से कई गांवों की लाइन गुल हो गई है। जब लाइनमैन से जानकारी जानी गयी तो कहने लगे कि बना दोगे क्या? लाइनमैन का यह आलम है कि वे कई अधिकारियों के चहेते हैं। इन्हीं के माध्यम से लेन-देन भी होता है, इसीलिए यह उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बोलता रहता है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो दो पम्प कैनाल की लाइन से यह सब अवैध तरीके से होल्ड करके कमाते हैं। क्षेत्र लम्बा होने से लाइनमैन हमेशा लोगों पर झल्लाता रहता है। स्थानीय होने से यह उपभोक्ताओं के साथ यही सलूक भी नहीं करता है तथा अवैध तरीके से क्षेत्र में लाइन चलवाता रहता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2RjdFqw
Tags
recent