नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: समरस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव के करीबी रिश्तेदार श्री घनश्याम यादव की कोरोना संक्रमण के चलते आज जौनपुर स्थित उनके गांव भवानीपुर, समाधगंज में निधन हो गया। घनश्याम यादव के निधन की खबर मिलते ही चारों तरफ शोक संवेदनाकी लहर दौड़ गई। बोरीवली पूर्व स्थित समरस फाउंडेशन कार्यालय में स्व. घनश्याम यादव को श्रद्धांजलि देते हुए समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने कहा कि भगवान स्व.घनश्याम यादव की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह सदमा बर्दाश्त करने की ताकत दे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vQa7eb
Tags
recent