नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: विलेपार्ले की भाजपा नगरसेविका ज्योति अलवनी ने पहली शॉर्ट ” फिल्म स्टूडियो " अपार्टमेंट बनाकर एक नया इतिहास लिख दिया है। करीब 10 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म की लेखिका भी ज्योतिअलवनी है। फिल्म की डायरेक्टर अर्चना गोरे को डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ज्योति अलवनी के पति भाजपा विधायक एडवोकेट पराग अलवनी ने बताया कि इस शार्ट फिल्म में उनकी बेटी शिवानी, लीड रोल में हैं।कुल मिलाकर यह शार्ट फिल्म काफी प्रेरणादायक है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/33t5Z7J
Tags
recent