Adsense

"कला मनुष्य को शांति प्रदान करने में सामर्थ्य रखती हैं" | #NayaSaberaNetwork

"कला मनुष्य को शांति प्रदान करने में सामर्थ्य रखती हैं" | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
- कलावार्ता में विशेष रूप से शामिल हुए श्रीलंका के वरिष्ठ चित्रकार सरथ गुनासिरी पेरेरा और बातचीत करने के लिए नई दिल्ली के क्यूरेटर अक्षत सिन्हा।
लखनऊ,  आज के समय में जब एक कलाकार को अपनी कला को जनता के समक्ष रखने के माध्यम सिकुड़ कर ना के बराबर हो गए हैं, वहीं कला में विशेष योगदान देने वाले कलाकार समूह "अस्थाना आर्ट फोरम"  ने एक बेहतरीन पहल की है। डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करके ज़ूम के द्वारा  अस्थाना आर्ट फोरम के सामुहिक मंच पर इन दिनों एक विशेष कार्यक्रम "ओपन स्पेसेस" ( Open Spaces - Virtual art talk and studio visit) की शुरुआत कर रहा है इसी श्रृंखला में प्रथम  कार्यक्रम " ऑनलाइन आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट " का शुभारम्भ किया गया । इस विशेष कार्यक्रम के पहले दिन नई दिल्ली के जाने माने आर्टिस्ट एवं क्यूरेटर अक्षत सिन्हा और श्रीलंका के वरिष्ठ कलाकार सरथ गुनासिरी पेरेरा अतिथि कलाकार के रूप में शामिल हुए। क्यूरेटर अक्षत सिन्हा ने श्रीलंका के जाने माने कलाकार, अमूर्त कला के तैल रंग माध्यम में कार्य करने वाले चित्रकार सरथ गुनासिरी परेरा के साथ कलावार्ता में उनके जीवन के प्रसंगों तथा कला यात्रा का संज्ञान लिया। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से 1996 में कला में मास्टर्स कर चुके परेरा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी कला का शुरुआत फ़िगरेटिव व आलंकारिक कला से की परन्तु जल्द ही देश में चल रही स्थिति से प्रभावित होकर अमूर्तन कला की तरफ़ अपने आप को मोड़ दिया। शायद यह माध्यम उनके विचारों को प्रस्तुत करने में विशेष सहयोग करते हैं। 2013 से लगातार उन्होंने अपनी कला के ज़रिए बौद्धिक सोच व जीवन शैली को प्रस्तुत किया है। श्रीलंका,भारत एवं बांग्लादेश, पाकिस्तान में प्रदर्शित कर चुके सरथ परेरा ने सभी कलाकारों को,जो इस ज़ूम मीट माध्यम कार्यक्रम के प्रतिभागी थे उनको अपने कोल्मबो (श्रीलंका) में प्राकृतिक वातावरण में स्थित  एक विशाल रूप में बने आर्ट गैलरी एवं आर्ट स्टूडियो का अवलोकन कराया और भविष्य में अपने स्टूडिओं में आने का न्यौता भी दिया। क्यूरेटर अक्षत सिन्हा ने भी सरथ परेरा के सहयोग से उन्हीं के सुंदर स्टूडियो में एक आर्ट कैम्प करने का प्रस्ताव रखा।
  अस्थाना आर्ट फोरम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथि कलाकारों, कलाप्रेमियों का स्वागत किया और अस्थाना आर्ट फोरम और कलाकारों का परिचय दिया। और इस प्रकार प्रथम कार्यक्रम के साथ श्रृंखला में और होने वाले कला वार्ता के बारे में बताया।और अंत मे कार्यक्रम के विशेष अतिथि अनिता हाडा ने अपने भाव प्रकट करते हुए सरथ परेरा के कला की सराहना करते हुए कहा कि कला मनुष्य को शांति प्रदान करने का सामर्थ्य रखती है जिसका साक्षात उदाहरण परेरा के चित्र हैं जो उन्होंने सभी के साथ साझा किए।
अंत मे अस्थाना ने कहा कि आशा करते हैं कि यह करोना महामारी जिससे सम्पूर्ण विश्व ग्रसित है जल्द ही अपने पैने शिकंजे को ढीला करेगी। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया तथा अगले रविवार इस पहल के अगले अंक में एक और कलाकार से रूबरू होने का वादा भी किया। 

- भूपेंद्र कुमार अस्थाना 
अस्थाना आर्ट फोरम
7011181273, 9452128267
Asthanaartforum86@gmail.com

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Q154rU

Post a Comment

0 Comments