नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। कोरोना महामारी देश के सभी प्रदेशों, गांव की गलियों तक अपना पांव पसार रही है। हर तरफ से आवाज आ रही है कि अस्पताल में बेड नहीं है आक्सीजन नहीं है। ऐसे में ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने हेतु सोमवार को प्लांट का शिलान्यास विधायक रमेश मिश्रा द्वारा किया गया। श्री मिश्रा ने विधि-विधान के साथ पूजन हवन किया और लोगों में प्रसाद वितरण कराया। शिलान्यास के बाद श्री मिश्रा ने लोगों से कहा कि आशा है दो सप्ताह के बाद से आक्सीजन सप्लाई यह प्लान्ट देना शुरू कर देगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी केके मिश्रा, डा. संजय दूबे, राकेश मौर्य, कामना सिंह, डा. गौरव सिंह, डा. विकास सिंह, अमरजीत बधेल, सुभाष मौर्य, एस पी सिंह, अमित सिंह सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे अपनी निधि से आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भूमिपूजन व शिलान्यास किया। विधायक दिनेश चौधरी ने बताया कि इस प्लांट मे प्रतिदिन 17 जंबो सिलेंडर को रीफिल करने की क्षमता है। इस प्लांट से सीएचसी अस्पताल के पंद्रह बेड पर आक्सीजन का कनेक्शन करके रोगियों का इलाज सुचारू रूप से किया जायेगा। श्री चौधरी ने बताया कि सीएचसी में आक्सी 5 मशीन बैठेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा की जनता को कोरोना जैसे महामारी व अन्य संक्रमण रोगों से सुरक्षित रखने और सुरक्षित जीवन के लिये पूरे यूपी व जनपद के केराकत सीएचसी में पहला आक्सीजन प्लान्ट का भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष दवा ब्यापार संघ सर्वेश दीक्षित, गौतम मिश्र गोलू,डा.आल्हा प्रसाद,डा. एके सिंह,घनश्याम जायसवाल,सुधांशु जायसवाल,दीपक गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/33ae695
Tags
recent