Adsense

कविता के हाथ पीले करके इं. कृष्ण कुमार ने निभाया धर्मपिता का कर्तव्य | #NayaSaberaNetwork

कविता के हाथ पीले करके इं. कृष्ण कुमार ने निभाया धर्मपिता का कर्तव्य | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
खुद की बेटी व बेटे के बाद भी कविता को अपनाकर बेटी की तरह पाला
पढ़ाई, डिग्री, नौकरी के बाद उसकी डोली विदा करके समाज में दिया संदेश
जौनपुर। बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहा करते हैं कि यदि किसी जरूरतमन्द के लिये कुछ करना हो या उसे कुछ देना हो तो एक हाथ पर दो और दूसरे हाथ को पता न चले। हालांकि तमाम स्वयंसेवी संगठनों सहित कई लोगों द्वारा आये दिन जरूरतमन्दों के लिये कुछ न कुछ किया जाता रहता है लेकिन उपरोक्त बातें कम ही देखने व सुनने को मिलती है। फिलहाल एक नाम उपरोक्त बातों के साथ उभरकर सामने आया है जो लोगों के लिये एक मिसाल बन गये हैं। वह नाम खेतासराय मंे संचालित आदर्श कन्या इण्टर कालेज के अगुवा एवं भारतीय जनता पार्टी में पिछले 25 वर्षों से सेवा कर रहे इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू है। जी हां, यह वह सख्स हैं जिन्होंने खेतासराय के पास स्थित असरफपुर उसरहटा निवासी साहेबदीन राजभर की पुत्री कविता राजभर के धर्मपिता बन गये। इतना ही नहीं, उन्होंने कविता की पढ़ाई पूरी कराने के बाद एएनएम की डिग्री के साथ जिला अस्पताल में नौकरी दिलाते हुये बीते 23 मई को उसकी डोली को अपने हाथों से विदा करने तक निभाया। बता दें कि वर्ष 2013 श्री जायसवाल की निगाह उक्त छोटी बच्ची कविता पर पड़ी जिसकी लालसा पढ़कर कुछ बनना था। उन्होंने कविता को गोद ले लिया और कलेक्टेªट के पास स्थित अपने आवास पर रखकर उसे पढ़ाया। साथ ही एएनएम की डिग्री के साथ जिला अस्पताल मंे सेवारत भी करवाने में सहयोग प्रदान किया। बीते 23 मई को आजमगढ़ के कोहड़ा निवासी दिलीप राजभर के हाथ में कविता का हाथ देते हुये श्री जायसवाल ने अपने धर्मपिता की पूरी जिम्मेदारी सम्पूर्ण कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर श्री जायसवाल ने बताया कि उनकी अपनी एक बेटी है जो डाक्टरी की पढ़ाई कर रही है तथा एक बेटा भी है लेकिन कविता की जिज्ञासा को देखते हुये उन्होंने उसे अपनाया और पढ़ाई, डिग्री, नौकरी के बाद उसके हाथ पीले करके एक पिता का सम्पूर्ण कर्तव्य निभाया। इं. कृष्ण कुमार जायसवाल के इस साइलेंट सोशल वर्क की चर्चाएं जहां आज हर आम व खास में है, वहीं लोगों के लिये श्री जायसवाल एक मिसाल भी बन गये हैं।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2QO0FsU

Post a Comment

0 Comments