नया सबेरा नेटवर्क
शिक्षक संगठन ने भी किया आर्थिक मदद
खुटहन,जौनपुर। कोरोना संक्रमण से मृतक शिक्षिका के पैतृक गाँव पटैला में सोमवार को पहुँचें बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने मृत शिक्षिका के बकाए वेतन का चैक उसके पति को सौंपते हुए संवेदना जाहिर की। उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी अरुण यादव भी मौजूद रहे। वहीं शिक्षक संगठन ने मृत शिक्षको व शिक्षा मित्र के स्वजनो को पचास पचास हजार रूपये का सहयोग किया।
कंपोजिट विद्यालय ओइना में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षिका कल्याणी देवी अग्रहरि के पति दीपक अग्रहरि का आरोप था कि वह चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना पाजिटिव हो गई। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके घर पहुंचे बीएसए ने वेतन बकाये का एक लाख छानबे हजार पांच सौ का चैक सौंपा। इसके अलावा फतेहगढ़ गांव निवासी दिवंगत प्रधान अध्यापिका पुष्पा सिंह, डेहरी गांव निवासी मृत शिक्षक राजबहादुर यादव, बिसुनपुर गांव निवासी हरिमोहन यादव तथा बद्दोपुर गांव निवासी मृत शिक्षा मित्र अनीता यादव के स्वजनो को संगठन ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर राजकुमार यादव, अरविंद यादव, मेवालाल यादव, प्रमोद यादव, बीरेन्द्र मौर्या, शशीकांत, जयप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, आलोक, मिठाई लाल आदि संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/34cvEBY
0 Comments