नया सबेरा नेटवर्क
बस्ती। राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण के राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अटल बिहारी बजाज ने वर्चुअल संवाद किया जिसका संचालन प्रदेश संगठन सचिव उ.प्र राधेश्याम कमलापुरी ने किया जिसमे उ.प्र और बिहार प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारी एंव मंडल तथा जिला पदाधिकारी जुडे़ रहे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मानवाधिकार हनन के मामले काफी बढ़ गए हैं महिला उत्पीड़न दहेज , दहेज हत्या, श्रमिक शोषण, बाल श्रम साम्प्रदायिक हिंसा, कैदियो का उत्पीड़न गैर कानूनी कार्य ,पुलिस कार्य मे बिफलता , भुखमरी एफ.आई.आर. दर्ज नही करना ठेके दारी में बेइमानी, बलात्कार, बिना सूचना नौकरी से निकाल देना घूसखोरी, फर्जी मुठभेड़ , मजदूरी कराकर पैसे न देना मौलिक अधिकारों का हनन अनुसूचित जाति एंव जनजातियों केत्रविरूध अत्याचार इत्यादि बाते कही प्रदेश सचिव ने कहा कि अपने परिवार का बचाव व सुरक्षा करते हुए लोगो मे मास्क, सैनिटाइजर , राशन किट संगठन के माध्यम से वितरण किया जाए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3w6hiPF
0 Comments