नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन: स्थानीय क्षेत्र सुतौली के प्रा वि महमदपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार पान्डेय के प्रयास से महमदपुर विद्यालय के प्रांगण मे डा आशीष सिंह की अगुवाई मे एम एम यू वैन 5 जौनपुर की टीम द्वारा क्षेत्र के निवासियों का कोविड जांच किया गया । टीम द्वारा कुल 30 लोगो का एन्टीजन किट की सहायता से जांच किया गया, सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया । डा० आशीष सिंह ने उपस्थित सभी लोगो को महामारी से बचने के लिए गुनगुना पानी पीने, भाप लेने, मास्क का उपयोग करने और और बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलने का सलाह दिया गया । जांच टीम के अन्य सदस्य फर्मासिस्ट राहुल कुमार यादव , नर्स अंजू, वैन के पायलट लालचंद यादव , लेखपाल गजेंद्र सिंह रावत और आशा कार्यकत्री उपस्थित रहे ।इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी और द ग्राम टूडे प्रधान सम्पादक डा० सुभाष चंद्र पांडेय, सरपंच कैलाशनाथ पान्डेय, प्रवेश पान्डेय, प्रदीप पान्डेय, संजीव पान्डेय, रचित तिवारी, सौरभ, पंकज, निलेश, विनय सिंह, देवी प्रसाद गुप्ता, जगदीश पान्डेय , प्रधान प्रतिनिधि रिंकू तिवारी उपस्थित रहे ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3okPPa4
Tags
recent