नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मदरसों में ऑनलाइन शिक्षा देने के लिये मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मदरसा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिये बेसिक शिक्षा विभाग/माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा मदरसा टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया उत्तर प्रदेश व मदरसा टीचर यूनियन उत्तर प्रदेश के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने का कार्य शनिवार से आरंभ हुआ। ताकि संक्रमण काल में मदरसों के बच्चे भी बेहतर ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकें। ऑनलाइन प्रशिक्षण के पहले दिन मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने कहा कि बच्चे मदरसों में नहीं आ पा रहे हैं इसलिए मदरसा बोर्ड ने फैसला लिया है कि मदरसों के बच्चों को पहले से बेहतर ऑनलाइन शिक्षा देने के लिये मदरसों के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जाए। किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिये समय की पाबंदी और अनुशासन अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि एसएन पांडेय संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कहा कि आज के युग में ऑनलाइन शिक्षा एक महत्वपूर्ण कार्य बन गई है। 15 दिवसीय प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें। हाजी मोहम्मद इमरान खान ने कहा कि इस ऑनलाइन ट्रेनिंग से अध्यापक और छात्रों को कुछ सीखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। आभार प्रशिक्षण प्रभारी इकबाल हुसैन ने व्यक्त किया।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xS81LI
0 Comments