नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने परिषद के संस्थापक सचिव डा. सूरज प्रकाश की जयंती पर वृद्धाश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। डा. पीके सिंह ने शिविर में वृद्धजनों को परामर्श, दवा व पर्चा दिया जिससे जब भी आवश्यकता हो उसी पर्चे के आधार पर पुनः दवा निःशुल्क दिया जा सके। इस दौरान 55 लोगों को दवा वितरित की गई। अध्यक्ष अवधेश गिरि ने हरसंभव मदद करने हेतु आश्वासन दिया। निवर्तमान अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि डा. सूरज प्रकाश ने अपने कार्य को जिस कुशलता से निभाया वह अपने में अनूठा था। हम सभी को उनके बनाये पथ पर चलना चाहिए। इस मौके पर भृगुनाथ पाठक, राजेन्द्र निगम, रमेश श्रीवास्तव, शिव गुप्ता, शरद साहू, सत्येन्द्र अग्रहरि, राहुल पाण्डेय, संतोष अग्रहरि, अनिल पाण्डेय, रवि चौबे, ममता साहू, रेखा जायसवाल, पूनम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल जायसवाल ने किया।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h0t75e
0 Comments