नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। गुरूवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिागेड की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुड्डू सोनकर और संचालन जिला महासचिव राजवीर यादव ने किया। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा की देश और प्रदेश के अंदर एक वर्ग विशेष पार्टी के द्वारा फूट डालो राज करो की नीति के अंतर्गत प्रदेश और देश की व्यवस्था संचालित की जा रही है। जहां पर शोषित आम जनमानस के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर ने कहा कि आज के समय में प्रदेश की स्थिति बेहद चिंताजनक है ऐसे में नौजवानों को राजनीति में आगे आना चाहिए और प्रदेश के बदलते हालात और चिंताजनक स्थिति के खिलाफ मजबूती से आंदोलन के रास्ते जाकर जन-जन के बीच में रहकर जन आंदोलन को मजबूत करना और तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए काम करना होगा। इस मौके पर पर रमेश पाल को जफराबाद विधानसभा का अध्यक्ष, अजीत यादव को मुंगरा बादशाहपुर का अध्यक्ष, अदनान को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर महासचिव हिसामुद्दीन शाह, उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, अलमास सिद्दीकी सभासद, शहनवाज़ खान शेखू,लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य, उपाध्यक्ष राकेश यादव पिंटू, आकाश सोनकर, मनीष गौतम, आशीष, जितेंद्र सोनकर, धर्म प्रकाश गौतम, आशीष पटेल, अजीत यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gsmbw7
Tags
recent