नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी में बुद्धवार को बदमाशों ने की थी हत्या
मडि़याहूँ,जौनपुर। बुद्धवार को वाराणसी के थाना फूलपुर क्षेत्र के पिंडराई गांव के पास पीएनबी बैंक प्रबंधक फूलचंद राम की हत्याकांड व लूट के तार जौनपुर जिले से जुड़ता नजर आ रहा है। मडि़याहूं नगर के सदरगंज वार्ड में बुधवार को पीएनबी शाखा से 41 लाख रु पए निकालकर स्कॉर्पियो से ले जा रहे करखियाव पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबंधक फूलचंद राम को वाराणसी जनपद के पिंनडराई गांव के पास गाड़ी में साथ बैठे युवक ने गोली मारकर रु पयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गया। हालांकि कुछ ही समय बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी संबंध में गुरूवार को बैंक की शाखा में स्पेशल क्राइम ब्राांच की टीम व वाराणसी से आये बैंक के उच्चाधिकारी पहुंचकर काफी देर तक शाखा प्रबंधक से पूछताछ की तथा बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार को 11 से 12 बजे के बीच प्रबंधक फूलचंद राम हमारी शाखा से 41 लाख रूपए निकाल कर करखियाव के लिए चले गए थे। इस संबंध में उनसे घटना से जुड़े कई सवाल पूछे गए तो जांच में आए मुख्य शाखा प्रबंधक वाराणसी प्रवीण कुमार सिंह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हम लोग और कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3woYoEd
Tags
recent