नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को नामांकन होगा। हर प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटे हैं। सिर्फ एक दिन नामांकन होने के कारण शनिवार को ही हर प्रत्याशी अपना पर्चा भरेगें। पर्चा भरने के बाद ही यह पता लग पायेगा कि इस पद के दौड़ में कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हालांकि इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी होगी तथा 29 जून को नाम वापसी का समय रखा गया है। नाम वापसी के बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जायेगी कि चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। बताते चलें कि इस पद के लिए भाजपा अपना दल गठबंधन से रीता पटेल, समाजवादी पार्टी से निशी यादव, निर्दल प्रत्याशी के रूप में श्रीकला धनंजय सिंह व पूर्व सांसद हरिबंश सिंह की बहू नीलम सिंह नामांकन पत्र दाखिल करेगीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h39UhP
0 Comments