नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार की शाम एक 26 वर्षीय युवक की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गयी। उक्त गांव निवासी शुभम सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह दो तीन अन्य लोग के साथ उक्त विद्यालय के पास पहुंचे। वहाँ पर उन लोगो मे आपस मे मारपीट होने लगी। उसी दौरान उन लोगों ने शुभम के गले तथा पेट मे चाकू घांेप दिया। वह गिर कर तड़पने लगा। उसके बाद उक्त लोगों ने शुभम को बाइक में उठा कर बैठाया। उसको लेकर वे जलालपुर की तरफ ले जा रहे थे। एक किमी दूर ले जाकर उन लोगों ने शुभम को गांव के पास एक मोड़ पर लिटा कर भाग गए। गांव के लोगों ने जब शुभम की लाश देखी तो हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते सैकड़ो की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पिता त्रिभुवन सिंह के बयान के बाद गांव के ही एक व्यक्ति तथा उसके दो बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक शुभम सिंह के ऊपर कई मुकदमे थे। यह काफी दबंग व मनबढ़ था। त्रिभुवन सिंह के बयान के आधार पर तीन लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा। हालांकि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TXFCoW
Tags
recent