नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। ग्राम पंचायत धर्मापुर के प्रधान ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये गांव के कई स्थानों पर पौधरोपण किया। ग्राम प्रधान ने विभिन्न स्थानों पर 500 पौधे लगाये। जानकारी के अनुसार रविवार को धर्मापुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जयहिंद यादव ने पर्यावरण को स्वस्थ और स्वच्छ रखने के लिये पौधरोपण अभियान चलाकर गांव के अस्थायी गौशाले, प्राथमिक विद्यालय व संपर्क मार्गों पर सागौन, आम, नीम, जामुन, सफेदा व आँवला के 500 पौधे लगाये। जय हिंद यादव ने कहा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लड़ने के लिये एक मात्र तरीका अधिकाधिक पेड़ लगाना ही है। वृक्षों से घिरे गांव व क्षेत्र शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। आज कुल पांच सौ पौधे लगाए गए हैं अभी गांव के और भी अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत मित्र मनोज मौर्य, पारस मौर्य, राजेश यादव, उमा शंकर, सिंटू मौर्य, रंग बहादुर, अच्छे लाल निषाद आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/35YwwLg
0 Comments