Adsense

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भाजपा की गले की हड्डी बना | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
रीता पटेल के  नामांकन में भाजपा नेताओं का शामिल न होना चर्चा का विषय
भाजपा की सोमवार को होने वाली बैठक में गठबंधन की साफ होगी स्थिति
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के लिए बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है। बड़े मजे की बात तो यह  है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की यह सीट गठबंधन में अपना दल एस के खाते में गई है। प्रदेश नेतृत्व अपना दल के खाते में यह सीट दी है लेकिन भाजपा के टिकट पर सदस्य बनी नीलम सिंह बगावत करके शनिवार को नामांकन कर दिया। सूत्रों की मानें तो कुछ भाजपा के लोग नीलम सिंह के साथ है तो कुछ अपना दल के प्रत्याशी रीता पटेल के साथ है। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भाजपा से जीते जिला पंचायत प्रत्याशी ही नीलम सिंह का अनुमोदन किया है। चर्चा तो है भी है कि भाजपा कहीं न कहीं प्रशासन पर भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का दबाव बना  रही है। अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पूमाली ने आरोप लगाया है कि जिले की भाजपा  इकाई गठबंधन धर्म नहीं निभा रही है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि खेतासराय थानाध्यक्ष राजेश यादव खेतासराय के एक जिला पंचायत सदस्य को धमका रहे है कि भाजपा को वोट दो। जब भाजपा के कोटे में यह सीट नहीं है तो आखिरकार पुलिस महकमा ऐसी हरकत क्यों कर रहा है। यह बात आम जनता के गले में नहीं उतर रही है। चर्चा यह भी है कि भाजपा के एक खेमा नीलम सिंह को जिताने के लिए लगा हुआ तो दूसरा खेमा प्रदेश  नेतृत्व के आदेश का पालन करने की बात कह रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा की जिला इकाई दो फाड़ में दिख रही है। भाजपा पार्टी के एक बड़े नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सोमवार को भाजपा की बैठक होगी जिसमें तय होगा कि गठबंधन के साथ रहना है कि नहीं। अंदर खाने की बात तो यह है कि अगर पार्टी से बगावत करके नीलम सिंह ने नामांकन किया तो प्रदेश पार्टी नेतृत्व अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं किया। यह मुद्दा इतना गंभीर हो गया है कि पार्टी के बड़े नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जिले  में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिले में भाजपा की गले की गड्डी बन गई है। राजनीतिक जानकारों का यह भी कहना है कि अगर जिला नेतृत्व गठबंधन धर्म का पालन नहीं करता है तो इसका असर 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में साफ तौर पर पड़ेगा। अब देखना है कि सोमवार की बैठक में पार्टी का क्या रूख होता है। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2U1Aa4q

Post a Comment

0 Comments