नया सबेरा नेटवर्क
अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपेन स्पेसेस- आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट का 6वाँ एपिसोड 13 जून को
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के 6वें एपिसोड का लाइव आयोजन रविवार 13 जून 2021 को किया जाएगा। इस एपिसोड के अतिथि कलाकार के रूप में नई दिल्ली के युवा समकालीन चित्रकार आशीष कुशवाहा होंगे। इनके साथ बातचीत के लिए नई दिल्ली के कलाकार एवं समीक्षक अक्षत सिन्हा और इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सृष्टि आर्ट गैलरी हैदराबाद के कलाकार एवं क्यूरेटर जी विग्नेश होंगे। यह कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग द्वारा लाइव किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि आशीष कुशवाहा एक युवा और समकालीन चित्रकार हैं। जिन्होंने अपनी कला शिक्षा खैरागढ़ छत्तीसगढ़ से पूरा किया। अकादमिक शिक्षा लेने के बाद समकालीन कला के क्षेत्र में अपनी विशेष मौलिक विचारों के माध्यम से महत्वपूर्ण स्थान बना रहे हैं। आशीष चित्रों के माध्यम से पर्यावरणीय विनाश के प्रति सजग करते हुए नज़र आते हैं। तेज़ी से बढ़ रहे कंक्रीट के जंगलों और प्राकृतिक जंगलों व जीव जंतुओं के लुप्त होने से प्राकृतिक संकट को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं। अस्थाना ने बताया कि इस ऑनलाइन आर्ट टॉक के जरिये कलाकारों के कलायात्रा और उनकी विशेष तकनीकी और विचारों से लोगों को जोड़ने के प्रयास में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों से भी लोग शामिल होकर इस विशेष कार्यक्रम का आनंद लेते हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को किया जाता है। अबतक पांच एपिसोड सफल रूप से आयोजित किये जा चुके हैं।
भूपेंद्र कुमार अस्थाना
आर्टिस्ट एंड क्यूरेटर
लखनऊ
7011181273, 9452128267
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/35e70Bs
Tags
recent