धर्मापुर, जौनपुर। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निर्माणाधीन गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग को तीन दिनों के अंदर चालू कर देने का निर्देश दिया है। डीएम मंगलवार को बाईपास मार्ग का निरीक्षण करने पहुंच गये थे। कस्बे में लग रहे भयंकर जाम की वजह से कस्बे की क्षतिग्रस्त सड़क व नाली का निर्माण भी प्रभावित हो रहा है। बाईपास मार्ग के चालू हो जाने से कस्बे में सड़क व नाली का निर्माण आसान होगा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एई अभय यादव और जेई कुतुबुद्दीन को निर्देशित किया कि हर हालत में 25 जून तक बाईपास मार्ग को चालू कर दिया जाय। जिससे भारी वाहनों का आवागमन बाईपास से हो जाने से कस्बे में आवागमन आसान होगा। डीएम के अचानक निरीक्षण करने पहुंचने से कर्मचारियों में अफरा तफरी मची रही। डीएम के निर्देश के बाद बाईपास के निर्माण कार्य में तेजी देखी गई।
0 Comments