Adsense

#JaunpurLive : सई नदी में बंधक ना बनने से खतरे में ग्रामीण

#JaunpurLive : सई नदी में बंधक ना बनने से खतरे में ग्रामीण


 तेजी बाजार, जौनपुर ।    महाराजगंज थाना क्षेत्र के जनौर गांव जो सई नदी के किनारे बसा है जिनका घर नदी के किनारे हैं उन्हें सर्वाधिक चिंता सता रहा है कि अगर नदी पर बंधक ना बनाया गया तो जल्द ही सैकड़ों घर नदी में डूबने का डर है।      
  मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि नदी दक्षिण तरफ छोड़कर उत्तर की तरफ लगभग 300 मीटर  कटाव बढ़ गया है जिससे ग्रामीणो का घर खतरे में है कटाव बढ़ने से सैकड़ों विशालकाय पेड़ नदी की गोद में समा गए यदि इसी तरह सई नदी का कटाव चलता रहा तो दो से तीन वर्षों में सैकड़ों घर नदी के अंदर समा जाएंगे। ग्रामीणों ने पत्र लिखकर विधायक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को इसके बारे में अवगत भी कराया है लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा  । पाच वर्ष पूर्व कृषि विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत बनवाने के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई थी लेकिन अभी तक उसका भी कुछ पता नहीं चला सभी ग्रामीण डरे सहमे हैं।    जिन लोगों का घर नदी के किनारे हैं उनका नाम इस प्रकार है। मैन बहादुर यादव, राम अचल यादव, छोटे लाल यादव भारत यादव, सियाराम यादव, ये लोग चाहते हैं कि शासन प्रशासन इनकी सहायता करें नहीं तो इनके जीवन पर संकट आ सकता है।

Post a Comment

0 Comments