Adsense

#JaunpurLive : देश में 70 दिन बाद कोरोना वायरस के सबसे कम मामले दर्ज

#JaunpurLive : देश में 70 दिन बाद कोरोना वायरस के सबसे कम मामले दर्ज


देश में कोरोना वायरस के 70 दिन बाद सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा चार हजार के पार चला गया है, जो एक चिंता का विषय बन गया है।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पहले के मुकाबले काफी धीमी और हल्की हो गई है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार पांचवीं बार एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पिछले 70 दिनों के बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा एक बार फिर चार हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4002 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा तीन हजार से नीचे था लेकिन इसमें बढ़ोतरी एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय बन गई है। एक दिन में 4002 मरीजों की जान जाने के बाद कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 3,67,081 हो गया है।

Post a Comment

0 Comments