नया सबेरा नेटवर्क
ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार बीडीसी सदस्यों से संपर्क साधने में जुटे
जि.पं.सदस्य दमदार और मोटी रकम देने वालों का कर रहे इंतजार
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉ प्रमुख पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रहीं हैं। हालांकि सपा ने तो अपना पत्ता खोल दिया लेकिन भाजपा ने अपना पत्ता नहीं खोला है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किसे चुनाव मैदान में उतारे। उधर पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह इस पद पर काबिज होने के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में लग गई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख पद हथियाने के लिए हर दावेदार अपने-अपने ढंग से जिला पंचायत सदस्यों एवं बीडीसी सदस्यों से संपर्क करके उन्हें तरह-तरह का प्रलोभन देने से नहीं चूक रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जिला पंचायत अध्यक्ष के कुछ दावेदार जिला पंचायत सदस्यों को धन वर्षा भी करा चुके हैं। दावेदार अपने-अपने ढंग से जिला पंचायत सदस्यों को भारी भरकम आफर देने से नहीं चूक रहे हैं। मोटी रकम देने के साथ-साथ उन्हें भरपूर ठीकेदारी कराने का भी जिम्मा ले रहे हैं। वैसे जिला पंचायत सदस्य भी जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार के चाल को बखूबी समझ रहे हैं। उन्हें यह मालूम है कि अभी यह पद हथियाने के लिए तरह-तरह के सब्जबाग दिखा रहे हैं लेकिन कुर्सी पर कब्जा होते ही वह अपने ढंग से कार्य करने से नहीं चूकेंगें। इसलिए पहले ही जो धनवर्षा हो जाये वही बेहतर रहेगा। चर्चा यह भी कि एक दावेदार यह भी कह रहे हैं कि एक तरफ वोट दीजिए दूसरी तरफ वादे के मुताबिक अपना रकम लीजिए। लेकिन इस दांव पेंच में वही दावेदार सफल होता नजर आ रहा है जो सदस्यों पर भरोसा करके पहले ही मोटी रकम पहुंचा देगा उसके पाले में यह पद जाना तय माना जा रहा है। चर्चा यह भी है कि सत्ता पक्ष से टिकट पाने वाले दावेदार इस गुरेज में हैं कि वह प्रशासन के बल पर इस सीट पर कब्जा कर लेगें लेकिन कुछ दावेदार ऐसे हैं कि वे अपने व्यक्तिगत छवि और धनवर्षा की बदौलत इस सीट पर कब्जा करने में सफल हो जायेगें। हलांकि जिला प्रशासन शासन स्तर से आदेश आने का बेसब्राी से इंतजार कर रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pLM1zy
Tags
recent