इज़हार हुसैन
जौनपुर. पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से आज जौनपुर में एक ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में टीडी कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. श्रीमती सरोज सिंह द्वारा नया सबेरा डॉट कॉम की बात कर नया सबेरा का सम्मान और बढ़ा दिया.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस युग में नया सबेरा डॉट कॉम के माध्यम से पूरे देश विदेश और जौनपुर की खबरें जिस तरह से पढ़ने को मिलती है वह मील का पत्थर साबित हो रहा है. सोशल मीडिया के इस युग में तमाम पोर्टल और चैनल चल रहे हैं लेकिन नया सबेरा डॉट कॉम की खबरें अपने आप में एक मिसाल है. सोशल मीडिया के कार्यशाला में जन जन तक योजनाओं को पहुंचाने का काम मीडिया ही कर सकती है.
इस पर वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने कहा कि दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर के अधिकारियों और दिग्गज पत्रकारों के बीच नया सबेरा की चर्चा होना टीम की मेहनत, लगन और आम जनमानस से लेकर खास लोगों तक इसकी पहुँच को दर्शाता है. राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ सैय्यद हसनैन कमर दीपू ने टीम को बधाई दी.
0 Comments