जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित किज हॉस्पिटल में तीन दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर सोमवार को समाप्त हो गया। इन तीन दिनों में सैकड़ों मरीजों ने डाक्टर इरफान खान एमएस आर्थोसर्जन द्वारा बुलाये गयेे लखनऊ व दिल्ली के स्पेलिश्ट डाक्टरों से जांच कराकर लाभ उठाया। डा. इरफान खान ने बताया कि दूरबीन विधि द्वारा जिले में पहली बार घुटने का सफल ऑपरेशन मेरे द्वारा किया गया इसमें पूरी टीम मौजूद रही। उनहोंने बताया कि आर्थोस्कोपिक इन्टीरियर लिग्नामेंट रिकंस्ट्रक्शन के द्वारा ऑपरेशन सफल हुआ। यही नहीं अन्य रोगियों को भी जांच किया गया जिससे उन्हें दवाईयां मुफ्त दी गर्इं और लोगों ने इसका लाभ उठाया।
0 Comments