गेहूँ क्रय केन्द्र पर क्रय बन्द होनें को लेकर कांग्रेसियों नें किया धरना प्रदर्शन
केराकत,जौनपुर। केराकत गेहूँ क्रय केन्द्र पर क्रय बन्द होनें के कारण किसानों की समस्याओं को लेकर प्रीयंका गाँधी के निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन क्रय केन्द्र पर केराकत ब्लाक अध्यक्ष लालता चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।
तथा उपजिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सीनियर मार्केटिंग इन्स्पेक्टर पंचदेव के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में डाक्टर सन्तोष गिरी, सूरज सिंह राजपुत,आजाद कुरैशी, अनील सोनकर (गांगोली) खुर्शीद आलम, ताजआलम खाँन, विनीत कुमार दुबे,पूर्व प्रधान पंकज, आशीष यादव,डाक्टर अमरबली भाष्कर,राम प्रकाश दुबे, राम प्रवेश यादव,अखिलेश कुमार,आदि लोग रहे।
0 Comments