शाहगंज/जौनपुर । क्षेत्र के अलग-अलग गांव मे रास्ते व आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने सात लोगों को पीटकर घायल कर दिया । पिड़िता ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बड़ागांव मेेे सोमवार की शाम करीब पांच बजे गांव स्थित आम के पेड़ से आम तोडने को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया । विवाद बढ़ा तो दबंगों ने देव नरायन (34) उसकी पत्नी चंद्र रेखा (30) व इंद्रसेन (18) को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
दूसरी घटना क्षेत्र के सुरिस गाव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दोनो पक्षों के बीच चले लाठी डंडे से पिंकू गुप्ता (22)पुत्र भीम गुप्ता रीता गुप्ता (48)पत्नी भीम का पड़ोसी जड़ावती (65)पत्नी रामनरायण व बिंदू (35)पुत्री रामनरायण गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।
0 Comments